Pathaan Controversy: 'बेशरम रंग' पर हुए विवाद पर बोलीं राम्या, दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए कही यह बात

 
Pathaan Controversy: 'बेशरम रंग' पर हुए विवाद पर बोलीं राम्या, दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए कही यह बात

Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) के नए गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लेकर हिंदू संगठन आपत्ति जता रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है इसी को लेकर सारे हिंदू संगठन नाराज हैं. पहले हिंदू महासभा फिर शिवाजी ग्रुप इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने भी इस पर आपत्ति जताई है. सभी का कहना है कि फिल्म के गाने में बदलाव किया जाए वरना फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी, इसी विवाद पर पूर्व लोकसभा सदस्य राम्या ने दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है.

राम्या ने ट्वीट के जरिए किया दीपिका का सपोर्ट

राम्या (Ramya) ने न सिर्फ दीपिका पादुकोण को सपोर्ट किया बल्कि महिलाओं के लिए लोगों के मन में आने वाली द्वेष भावना को लेकर भी सवाल पूछा है. रमिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि समंथा को उनके डायवोर्स के लिए ट्रोल किया गया, दीपिका पादुकोण को उनके कपड़ों के लिए, साई पल्लवी को उनके ओपिनियन के लिए, वहीं रश्मिका को उनके सिपरेशन के लिए.

WhatsApp Group Join Now

रम्या ने आगे कहा कि इतना ही नहीं कई महिलाओं को उनके हर चॉइस के लिए टोका जाता है. चुनने का अधिकार हमारा बेसिक राइट है. महिलाएं मां दुर्गा का रूप पहनी जाती हैं. लेकिन इस पूरी भावना के खिलाफ हमें लड़ना ही होगा.

राम ने केस स्टेटमेंट को काफी लोगों ने सपोर्ट किया है और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. कई लोगों ने उनके स्ट्रीट को पॉलिटिकल बताया है. दीपिका के कपड़ों को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं. इस विवाद पर शाहरुख खान ने खुद कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में स्पीच दी है. शाहरुख खान की इस स्पीच पर भी काफी विवाद हुआ

स्वरा भास्कर ने भी किया सपोर्ट

दरअसल कुछ ही समय पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा था कि अगर गाने के सीन और ड्रेस नहीं बदले गए तो फिल्म एमपी में रिलीज नहीं होने देंगे. इसी बयान पर स्वरा भास्कर ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से... अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते. स्वरा भास्कर के स्ट्रीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है'.

क्या बोले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री?

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते समय फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि गाने में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और उन्होंने दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर भी सवाल उठाया यही नहीं गृह मंत्री ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक भी कहा. उन्होंने आगे कहा कि मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को बदला जाए वरना इस फिल्म को मध्यप्रदेश में दिखाया जाए या ना दिखाया जाए इस पर विचार करना होगा.

ये भी पढ़ें: Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से क्यों खफा हुईं नोरा फतेही, जाने क्यों छोड़ा चलते शो को?

Tags

Share this story