- विज्ञापन -
Home मनोरंजन Pathaan: पठान की फीस को लेकर फैन ने पूछा शाहरुख खान से...

Pathaan: पठान की फीस को लेकर फैन ने पूछा शाहरुख खान से सवाल, एक्टर का जवाब सुन आप भी रह जाएंगे दंग

Shahrukh Khan
- विज्ञापन -

Pathaan: इस समय शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के प्रमोशन के लिए जोरों शोरों से लगे हुए हैं. शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK के जरिए फैंस से बातचीत की है. इसमें शाहरुख खान के फैंस उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं. शाहरुख खान हर सवाल का काफी मजेदार अंदाज में जवाब दे रहे हैं. किसी ने उनकी फिल्मों को लेकर सवाल किया तो किसी ने उनकी पर्सनल लाइफ पर. एक यूजर ने तो शाहरुख खान को पठान के लिए मिली फीस को लेकर सवाल पूछ लिया जानिए शाहरुख खान इस पर क्या जवाब दिया.

पठान की फीस को लेकर शाहरुख ने दिया यह जवाब

- विज्ञापन -

ट्विटर पर #AskSRK में एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल पूछा कि पठान (Pathaan) के लिए कितनी फीस ली, इसका शाहरुख खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा की क्यों साइन करना है अगली फिल्म में?. शाहरुख खान का यह जवाब पढ़ कर हंस अपने कई सारे फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि पठान के ट्रेलर पर घरवालों का जवाब?. इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरूख खान ने लिखा कि छोटी को जेट पैक सीक्वेंस सबसे ज्यादा पसंद आया.. वह सोचता है कि मैं किसी और दुनिया में जा सकता हूं

आखिरकार कौन थी शाहरुख खान की पहली गर्लफ्रेंड?

ट्विटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आस्क मी सेशन रखा था. इसी दौरान एक योजन में शाहरुख खान से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक सवाल पूछा. यूज़र ने पूछा कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी. शाहरुख खान ने इस पर जवाब देते हुए लिखा माय वाइफ गौरी. इस जवाब को देखकर शाहरुख खान के फैंस उन पर फिदा हो गए. शाहरुख खान का यह जवाब सुनकर फैंस के दिलों में उनके लिए और इज्जत बढ़ गई.

इस दिन रिलीज होगी पठान

पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से इस गाने और फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. लेकिन इसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया और इस ट्रेलर ने तहलका मचा दिया. आपको बता देगी पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शाहरुख खान भतार लीड एक्टर 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ब्रह्मास्त्र मैं सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

- विज्ञापन -