Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फेंसेस के दीवाने हो रहे हैं. शाहरुख खान इस फिल्म में एक्शन मोड में दिखाई देंगे वहीं उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म काफी भारी भरकम बजट से बनी है और लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इस फिल्म का बजट.
कितने करोड़ में बनी है पठान
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) 250 करोड़ के बजट (Budget) में बनी हुई है. लोक कयास लगा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी अच्छी कमाई करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई जगहों पर शुरू हो चुकी है. जिस हिसाब से इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का प्यार मिला है उस हिसाब से यही लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन करेगी.
शाहरुख खान ने पठान के लिए ली इतनी रकम
शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान में एक्शन मोड में दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें शाहरुख खान लंबे बाल और काफी फिट अंदाज में दिख रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने इस लुक के लिए 3 महीने काफी मेहनत की है. कोई मोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरूख खान ने अपनी फिल्म पठान के लिए करीब 100 करोड रुपए की रकम ली है. यह रकम पूरी कास्ट किसी से भी ज्यादा है.
जॉन अब्राहम ने पठान फिल्म को लेकर कही थी यह बात

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने पठान (Pathaan) के ट्रेलर को लेकर फैंस का आभार जताया और फिल्म को लेकर भी कई सारी बातें की हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस को ट्रेलर को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है और इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बहुत अच्छा काम दिया है और मैं फिल्म को लेकर बहुत चीजें बोलना चाहता हूं लेकिन आप सब 25 जनवरी का इंतजार करें. आखिर में उन्होंने ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस देने के लिए फैंस का धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’