Pathaan: Marvel मूवीज की तरह होगी पठान की एंडिंग, इस खास फॉर्मेट में बनाई गई है फिल्म, सलमान की मूवी के साथ होगा कनेक्शन

 
Pathaan: Marvel मूवीज की तरह होगी पठान की एंडिंग, इस खास फॉर्मेट में बनाई गई है फिल्म, सलमान की मूवी के साथ होगा कनेक्शन

Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म में एडवांस बुकिंग के चलते 9 करोड रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने अब तक एडवांस में 117000 टिकट बुक कर लिए हैं.

आज हम आपको पठान के बारे में कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको अभी तक नहीं पता हैं. कई चीजें ऐसी हैं जो आपको पहली बार सिर्फ पठान मूवी में ही देखने को मिलेगी इससे पहले आपने ऐसा कुछ पहले की फिल्मों में नहीं देखा होगा तो चलिए आपको भी बताते हैं क्या है यह पठान की खास बातें.

WhatsApp Group Join Now

हॉलीवुड की मार्बल फिल्मों की तरह होगी पठान की एंडिंग

अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा कि फिल्म खत्म होने के बाद लास्ट में क्रेडिट देकर उसकी एंडिंग कर दी जाती है लेकिन इस बार पठान (Pathaan) में ऐसा नहीं होगा. इसकी एंडिंग को खास बनाने के लिए मेकर्स ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों की तरह पोस्ट क्रेडिट सीन भी रखें हैं. इसकी एंडिंग में दो पोस्ट क्रेडिट सीन दिए जाएंगे और ऐसा पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में होने जा रहा है.

इस खास फॉर्मेट में बनी है पठान

बॉलीवुड में सबसे अच्छा बीएफ एक्स अभी तक ब्रह्मास्त्र का माना जाता है. फिल्में ऐसा कुछ दिखाया है जो असलियत में मुमकिन नहीं है लेकिन आप को वह सीन देखने के बाद हकीकत लगने लगता है इसे कहते हैं अच्छे वीएफएक्स का कमाल. पठान फिल्म में ऐसे सीन आपको देखने को मिलेंगे और आपको बता दें कि फिल्म के एक्शन सीन आप को आईमैक्स IMAX फॉर्मेट में देखने को मिलेंगे. इससे पहले किसी फिल्म में भी आईमैक्स फॉर्मेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

सलमान और रितिक की फिल्म से होगा कनेक्शन

फिल्म के मेकर्स ने पठान को और स्पेशल बनाने के लिए इसे बॉलीवुड की बाकी एक्शन मूवीस से भी कनेक्ट किया है. फिल्म कोई स्पेशल बनाने के लिए पठान को मोर और सलमान खान की टाइगर से भी जोड़ा गया है. अब इसका क्या कनेक्शन है वह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

टेररिज्म को अलग नजरिए से दिखाएगी पठान

ज्यादातर बॉलीवुड में टेररिज्म थीम पर बनी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले को किसी खास मजाक का का दिखाया गया है‌ लेकिन पठान में ऐसा नहीं होगा इसमें आतंकवाद या आतंकवादी किसी एक धर्म से जुड़े हुए नहीं दिखाए जाएंगे. शायद फिल्म के जरिए यह बताने की कोशिश की जाएगी कि आतंकवाद का कोई धर्म या मजहब नहीं होता. आपको बता दें कि फिल्म में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं..

स्पेशल जगह पर हुई है पठान की शूटिंग

पठन के मेकर्स ने इसकी शूटिंग के लिए बेहद ही खास जगह चुनी है जो कि Spain के Mallorca Island है. आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी फिल्म की शूटिंग यहां पर नहीं हुई है. फिल्म में जिस तरीके के एक्शन सींस दिखाए गए हैं उसके लिए यह लोकेशन परफेक्ट है. सींस को रियलिस्टिक दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने काफी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’

Tags

Share this story