Pathaan: साउथ के सुपरस्टार्स को शाहरुख खान ने दी मात, रिलीज से पहले ही IMDB पर छाई 'पठान'

 
Pathaan: साउथ के सुपरस्टार्स को शाहरुख खान ने दी मात, रिलीज से पहले ही IMDB पर छाई 'पठान'

Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हालांकि फिल्म के गाने को लेकर काफी विवाद चल रहा है. जब से इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था तब से यह गाना विवादों में पड़ा हुआ है. एक तरफ जहां इस फिल्म को लेकर इतना विवाद चल रहा है वहीं दूसरी तरफ IMDB की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में यह टॉप पर बनी हुई है.

IMDB पर पठान ने मारी बाज़ी

आपको बता दें कि IMDB की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की यह फेहरिस्त टॉपेज ब्लू के आधार पर होती है. इसी में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अभी तक टॉप पर है. यह फिल्म टॉप 10 की इस लिस्ट में नंबर वन पर बनी हुई है. पहले नंबर के बाद दूसरे नंबर पर तलपती की फिल्म 'वारिसू' है और तीसरे नंबर पर रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' है. चौथे नंबर पर साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवू' है.

WhatsApp Group Join Now

सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की अपील

रितेश शर्मा ने कहा कि शाहरुख खान पहले भी हिंदू देवी देवताओं को अपनी फिल्म द्वारा अपमानित कर चुके हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपील की है कि पठान फिल्म पर तत्काल रोक लगाई जाए. प्रदेश सचिव विपिन कुमार ने कहा कि बॉलीवुड के प्रड्यूसर हिंदू समाज के देवी देवताओं एवं धार्मिक प्रवृत्ति व्यक्तियों के प्रति फिल्म बनाकर समाज में हिंदू धर्म को अपमानित कर रहे हैं और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फिल्म की रिलीज को रोकने की दी गई धमकी

शाहरुख खान की स्पीड पर जवाब देते हुए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी एक बयान आया है. इसके ज्वाइंट सेक्रेट्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि शाहरुख खान एरोगेंट बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि माफी मांगने की वजह शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं. अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने कहा था कि भारत का सोशल मीडिया संकरी मानसिकता वाला हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर शाहरुख खान माफी नहीं मांगेंगे तो वह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: Jhoome Jo Pathaan: क्या ‘शाहरुख खान’ का गाना ‘झूमे जो पठान’ किया गया है कॉपी? विशाल-शेखर पर लोगों ने लगाया इलज़ाम

Tags

Share this story