Pathaan Vs Shehzada: शहजादा को कड़ी टक्कर दे रही पठान, 30 दिन बाद भी नहीं उतर रहा शाहरुख खान का जादू
Pathaan Vs Shehzada: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को रिलीज हुए अभी मात्र एक हफ्ता ही हुआ है लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है भाई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए एक महीना होने जा रहा है और यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों फिल्म ने कितनी कमाई की है.
शहजादा की हुई इतनी कमाई
कार्तिक आर्यन की शहजादा को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म से जिस तरह की उम्मीदें लगाई जा रही थी इस फिल्म में इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया है. अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इस फिल्म में सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 27.40 करोड़ रुपए हो गया है.
पठान ने कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह फिल्म अभी भी घोड़े की रफ्तार से दौड़ रही है. इस फिल्म ने 30वें दिन 1.02 से 1.05 करोड़ रुपए के बीच नेट कलेक्शन किया है. साथी पठान का टोटल कलेक्शन लगभग 520.16 करोड़ रुपए तक हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है.
शहजादा ने पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर 17 फरवरी को रिलीज हुई थी और तरन आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में मुस्लिम केवल 6 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म 85 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इस हिसाब से ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है. हालांकि शहजादा से लोगों को और ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म में उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया.
वर्ल्ड वाइड पठान का हुआ इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जा रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने के करीब होने जा रहा है फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.