Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के मामले में अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़कर अपना जलवा बिखेर दिया है, जिसके कारण फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बंपर कमाई की है. वहीं देखा जाए तो फिल्म इस समय रोजाना 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर रही है. इसलिए ही चार दिनों में मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि यह आंकड़ा दुनियाभर की कमाई का है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इस हिसाब से अब तक की कमाई 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि दुनियाभर में यह मूवी 400 करोड़ से ऊपर चली गई है.
आपको बता दें कि पठान फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में पड़ गई थी जिसके चलते उसका बॉयकॉट भी हुआ लेकिन शाहरुख के फैंस और उनके चाहने वालों के आगे किसी की एक नहीं चली. हालांकि फिल्म से कुछ सींस को बदला गया था. लेकिन अब यह फिल्म देखने के लिए थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं. लोगों को टिकट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के इस साड़ी लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही, Photos देख छूट जाएगा पसीना