Pathaan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की फिल्म पठान (Pathaan) फैंस को बेहद पसंद आई और सिर्फ इंडिया में ही नहीं कि विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया गया. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी और कल अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई लेकिन इन दोनों फिल्मों का पठान पर कोई असर नहीं पड़ा और फिल्म एक महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने 36वें दिन कितनी कमाई की.
36वें दिन पठान की हुई इतनी कमाई
#ShahRukhKhan #Pathaan Day 36 Collection @rohan_m01 #SRK
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 1, 2023
Week1:364.15 cr
Week2:94.85 cr
Week3:46.95 cr
Week4:14.26 cr
Week5:
Fri:1.02 cr
Sat:1.98 cr
Sun:2.5 cr
Mon:0.82 cr
Tue:0.77 cr
Wed:0.71 cr
Domestic 509.85 cr Hindi
528.06 cr
Overseas 385.50 cr
WW Gross 1024.50 cr https://t.co/J3Y3VnjTjb pic.twitter.com/PDm6KOk98b
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office)पर अभी भी कमाई कर रही है और इस फिल्म में इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने 36वें दिन यानी बुधवार को 71 लाख रुपए का बिजनेस किया है. जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 528 करोड़ के आसपास हो गया है.
35वें दिन पठान ने कमाए इतने रुपए
#ShahRukhKhan #Pathaan 5th Tuesday Collection @rohan_m01 @yrf
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 28, 2023
Week1:364.15 cr
Week2:94.85 cr
Week3:46.95 cr
Week4:14.26 cr
Week5:
Fri:1.02 cr
Sat:1.98 cr
Sun:2.5 cr
Mon:0.82 cr
Tue:0.77 cr
Domestic 509.15 cr Nett Hindi
527.35 cr Nett
Overseas 385 cr
WW Gross 1023 cr https://t.co/UX8GSrDBwy pic.twitter.com/dHN424qQtp
शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं और अब जाकर यह फिल्म लाखों में कमाई कर रही है. आपको बता दें कि फिल्म में 35वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 लाखों रुपए के बीच कमाई की है. जिसके साथ ही भारत में इसका टोटल कलेक्शन 527 करोड़ के आसपास हो गया है. वही वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन 1023 करोड़ तक पहुंच गया है.
शहजादा और सेल्फी को पठान ने दी टक्कर
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वही कार्तिक आर्यन की शहजादा को भी पब्लिक का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. भाई शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू