Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) इस समय काफी चर्चा में है. फैंसी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के गाने को लेकर काफी विवाद रहा लेकिन शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के आगे यह ज्यादा दिन टिक नहीं पाया. अब शाहरुख खान की फिल्म और ओटीटी पर भी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है और इन गाइडलाइंस के तहत फिल्म को रिलीज किया जाएगा.
इन गाइडलाइंस के तहत ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
‘पठान’ फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने यश राज फिल्म्स को नई गाइडलाइन जारी की है। कोर्ट ने हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण, कैप्शनिंग और उपशीर्षक तैयार करने के लिए कहा है, और 20 फरवरी तक पुन: प्रमाणन पर निर्णय के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को प्रस्तुत करें। pic.twitter.com/Obnhube13k
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 16, 2023
आपको बता दें कि ट्विटर पर IANS Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पठान (Pathaan) को हाईकोर्ट ने नई गाइडलाइंस दी है जिसके तहत यह फिल्म ओटीटी (OTT Release) प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. हाई कोर्ट के मुताबिक हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण कैप्शनिंग और उपशीर्षक तैयार करने के लिए कहा है और 20 फरवरी तक पुणे प्रमाणन पर निर्णय के लिए केंद्रीय फिल्म प्रसारण बोर्ड (CBFC) को प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
आपको बता दें कि अदालत ने सीबीएफसी (CBFC) से 10 मार्च तक पठान को लेकर फैसला करने को कहा है. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए अदालत से अभी कोई भी निर्देश नहीं दिए गए हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ओटीटी पर अप्रैल में रिलीज की जाएगी. हालांकि ओटीटी पर रिलीज करने से पहले फिल्में गाइडलाइंस के मुताबिक बदलाव किए जाएंगे.
कितने करोड़ में बनी है पठान
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) 250 करोड़ के बजट (Budget) में बनी हुई है. लोक कयास लगा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी अच्छी कमाई करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई जगहों पर शुरू हो चुकी है. जिस हिसाब से इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का प्यार मिला है उस हिसाब से यही लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’