Pathaan: पठान का इंतजार बस होने वाला है खत्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा हॉल में देने वाली है दस्तक. शाहरुख खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कई सारे फैंस बिग बॉस 16 और द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पठान के प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आप यह इंतजार भूल जाइए क्योंकि शाहरुख खान द कपिल शर्मा शो पर नहीं जा रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो पर नहीं जाएंगे किंग खान
Bhai seedha movie hall mein aaoonga wahin milte hain….#Pathaan https://t.co/kIfnZa6YOa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 21, 2023
अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के रिलीज से पहले शाहरूख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा है. यहां शाहरुख खान के फैंस उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सवाल पूछते हैं. इसी दौरान शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या इस बार आप द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर नहीं आ रहे हैं? इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा भाई सीधा मूवी हॉल में जाऊंगा वहीं मिलते हैं. शाहरुख खान के जवाब से साफ पता चल रहा है कि वह द कपिल शर्मा शो में नहीं जाएंगे.
हालांकि शाहरुख खान अपने फैंस को सरप्राइस देने में पीछे नहीं रहते तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि वह कपिल शर्मा शो में जाएंगे या नहीं. क्या पता फैंस की फरमाइश पर वह कपिल के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंच जाएं.
गेटी गैलेक्सी थिएटर में पहली बार होगा 9 बजे का शो
सोशल मीडिया पर तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि मुंबई के बांद्रा में स्थित गेटी गैलेक्सी थिएटर (Gaiety Cinema) में पहली बार किसी फिल्म का 9 बजे का शो आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि शाहरुख खान के फैन क्लब ने पूरा थिएटर बुक किया है और फिल्म की रिलीज ग्रैंड बनाने के लिए 9 बजे का पहला शो रखा जाएगा. गेटी गैलेक्सी सन 1972 में शुरू हुई थी और आज तक इसके अंदर 9:00 बजे का शो नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने अपनी बेटी ‘मालती’ के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, सरोगेसी के लिए ट्रोलिंग पर कही यह बात