Pathaan World Wide Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर रेलगाड़ी की तरह दौड़ रही है. पहले दिन 55 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली पठान बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है. जहां इस फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की तो वहीं इस फिल्म ने तीसरे दिन 38 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 300 करोड़ के पार पहुंची पठान
‘PATHAAN’: ₹ 313 CR WORLDWIDE *GROSS* IN 3 DAYS… #Pathaan is the FASTEST #Hindi film to breach ₹ 300 cr mark [GROSS] in *3 days*…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2023
WORLDWIDE [#India + #Overseas] *Gross* BOC… *3 days*…
⭐️ #India: ₹ 201 cr
⭐️ #Overseas: ₹ 112 cr
⭐️ Worldwide Total *GROSS*: ₹ 313 cr
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/caFDbR4q3q
आपको बता दें की पठान (Pathaan) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में अपना डंका बजा रही है. फिल्म ने 300 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है. फिल्म शनिवार और रविवार को 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड (World Wide Collection) 80 से 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इसने कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
पठान ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि देशभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म में सिर्फ 2 दिन में ही 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 80 से 100 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि फिल्म में सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है.
सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने पहले 3 दिन में 210 करोड़ का कलेक्शन किया था और वही एक्टर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने 209 करोड रुपए कमाए थे लेकिन शाहरुख खान की फिल्म 300 करोड़ कमा कर इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू