Phone Bhoot Box Office Day 4: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है. ठंडी ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींच नहीं पाई. कैटरीना कैफ ने काफी समय बाद बॉलीवुड में वापसी की लेकिन लगता है उनका जादू फैंस पर नहीं चल पाया. यह कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमें कैटरीना कैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर भी नजर आए. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और अब इसके चौथे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन कितने रुपए कमाए.
चौथे दिन फोन भूत की रफ्तार पड़ी धीमी
फोन भूत (Phone Bhoot) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी धीमी शुरुआत की थी. इस फिल्म ने कब तक इंडिया में 9.17 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने सोमवार को मात्र 1.32 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिस हिसाब से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है उस हिसाब से लगता है यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. अभी तक फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. अच्छे रिव्यूज और तारीफ के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही
इस फिल्म के साथ हुई रिलीज़
फोन भूत के साथ 4 नवंबर को एक वार फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम है मिली. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अहम भूमिका में नज़र आईं. खाना की मिली (Mili) का ओपनिंग डे कलेक्शन फोन भूत से भी कम रहा. दोनों ही फिल्म को अच्छी रिव्यूज मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दोनों का ही कलेक्शन बेहद कम रहा. आने वाले हफ्ते में पता लगेगा कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की दिखाई छोटी सी झलक, Video देख फैंस हुए एक्साइटेड