comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनRakhi Sawant ने फिर से लगाए अपने पति आदिल खान पर आरोप, बोलीं 'आदिल हंसता है मुझ पर'

Rakhi Sawant ने फिर से लगाए अपने पति आदिल खान पर आरोप, बोलीं ‘आदिल हंसता है मुझ पर’

Published Date:

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. इस समय वह अपने हस्बैंड आदिल खान (Adil Khan) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी सावंत एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने आदिल खान पर आरोप लगाए कि वह मुझ पर हंसते हैं. चलिए आपको भी‌ दिखाते हैं यह वीडियो.

राखी सावन ने फिर खोला आदिल के खिलाफ अपना मुंह

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक और वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह आदिल खान के खिलाफ बोलती हुई नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने कहा कि ‘आदिल मुझ पर हंसता है और मेरा मजाक उड़ाता है कि मैं फेमस हो गया हूं और तुम दुनिया के सामने जोकर बन कर रह गई हो’. राखी सावंत यह बोलते बोलते भावुक हो गईं.

राखी सावन ने आदिल की गर्लफ्रेंड को दी धमकी

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो मीडिया के सामने फुट फुट कर रो रहीं हैं. उन्होंने अपने पति आदिल खान पर आरोप लगाए की जब वो बिग बॉस में थीं तब आदिल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे उन्होने कहा की मैं आदिल की गर्लफ्रेंड को आखरी वार्निंग दे रही हूँ. राखी ने आगे बोला की ‘मैं अभी अपनी माँ को दफनाकर आई हूँ आदिल नहीं’. राखी ये बोलते बोलते मीडिया के सामने फुट’फुट कर रोने लगीं.

राखी सावंत ने किया था स्वयंवर

साल 2009 में राखी सावंत का स्वयंवर हुआ था यह शो टीवी पर काफी चला था और इसमें राखी सावंत ने कई सारे लड़कों के बीच अपना जीवन साथी चुना था. यह शोध 2 महीने तक चला था और आखिर में राखी सावंत ने कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला को अपना जीवन साथी चुना था. दोनों ने पूरी दुनिया के सामने शादी की थी. कुछ समय बाद ही राखी सावंत ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया और कहा कि उन्होंने झूठ बोलकर शादी की है.

यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: एक बार फिर से RRR ने दुनिया भर में दिखाया अपना जलवा, इस ख़िताब को किया अपने नाम

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...