Rakhi Sawant Love Life: कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. इस समय वह अपने हस्बैंड आदिल खान (Adil Khan) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी सावंत और आदिल खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आदिल खान ने बताया कि वह और राखी शादीशुदा हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आदिल से पहले राठी की जिंदगी में कई लोग आ चुके हैं जिनकी वजह से राखी सावंत काफी चर्चा में रही थीं.
अपने इस बॉयफ्रेंड को राखी सावन में लगाया था थप्पड़
राखी सावंत का एक समय पर अभिषेक अवस्थी के साथ रिलेशनशिप रहा था और आप कह सकते हैं कि दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करते थे. दोनों ने एक दूसरे को कई साल तक डेट किया यही नहीं कपल नच बलिए जैसे शो में भी नजर आया था. राखी सावंत ने मीडिया के सामने एक बार अभिषेक को थप्पड़ भी लगाया था जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रही थीं.
राखी सावंत ने किया था स्वयंवर
साल 2009 में राखी सावंत का स्वयंवर हुआ था यह शो टीवी पर काफी चला था और इसमें राखी सावंत ने कई सारे लड़कों के बीच अपना जीवन साथी चुना था. यह शोध 2 महीने तक चला था और आखिर में राखी सावंत ने कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला को अपना जीवन साथी चुना था. दोनों ने पूरी दुनिया के सामने शादी की थी. कुछ समय बाद ही राखी सावंत ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया और कहा कि उन्होंने झूठ बोलकर शादी की है.
दीपक कलाल को बनाया अपना बॉयफ्रेंड
राखी सावंत ने बीच में दीपक कलाल के साथ मीडिया के सामने शादी की थी और दोनों आए दिन साथ में दिखाई देते थे. शादी करने के बाद दोनों का रिश्ता बस कुछ ही दिन चला और यह रिश्ता भी बस एक टीआरपी स्टंट था. दीपक कलाल और राखी सावंत उन दिनों काफी चर्चा में रहे थे.
बिग बॉस के घर में रचाई थी शादी
राखी सावंत बिग बॉस 15 में शामिल हुई थीं. यहां राखी सावंत ने रितेश से शादी रचाई थी. राखी सावंत शो मे काफी पसंद की गई थी आए दिन उनकी अजीबोगरीब हरकतें लोगों को काफी एंटरटेन करती थीं. हालांकि जब राखी सावंत शो से बाहर आई तो यह रिश्ता भी टूट गया और बाद में पता चला कि रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है.
हाल ही में आदिल खान से की शादी
राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान से शादी की है और दोनों ने यह बात मीडिया के सामने एक्सेप्ट की है. हालांकि कुछ समय पहले राखी सावंत कर रो रो कर बुरा हाल था लेकिन आदिल खान ने मीडिया के सामने आकर सारी सच्चाई बताई और उन्होंने कुबूल किया कि राखी सावंत और उनकी शादी हुई है. दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: एक बार फिर से RRR ने दुनिया भर में दिखाया अपना जलवा, इस ख़िताब को किया अपने नाम