Home मनोरंजन Rakhi Sawant का नया ड्रामा! कहा Sri Lanka वालों ने किया कैद...

Rakhi Sawant का नया ड्रामा! कहा Sri Lanka वालों ने किया कैद तो मोदी जी हिंदुस्तान का सारा पैसा देकर छुड़ाएंगे (Video)

Rakhi Sawant PM Modi Sri Lanka Crisis
Image: Instagram/Wikimedia Commons

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बेबाक अंदाज़ और बड़बोलेपन के कारण अक्सर चर्चा में रहती है। इस बार राखी सावंत ने बात की Sri Lanka इकनोमिक क्राइसिस पर और कुछ ऐसा कह डाला जिसे सुनकर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे। जर्नलिस्ट्स से बात करते हुए राखी सावंत ने श्री लंका इकनोमिक क्राइसिस पर अपने विचार कुछ यूं व्यक्त किये: “श्री लंका में इकनोमिक वॉर चल रहा है, मुझे पकड़ कर मोदी जी से कुछ मांग लिया उन्होंने तो? आपकी राखी को यहाँ पकड़ के रखा है हमने। मुझे बहुत डर लग रहा है। पकड़ लिया मुझे और कहा की हम नहीं छोड़ेंगे राखी को, इतना सारा पैसा दो बोला मोदी जी को तो मैं क्या करुँगी? मोदी जी को तो फिर हिंदुस्तान का सारा पैसा देना पड़ेगा न मुझे छुड़ाने के लिए।”

राखी ने आगे कहा: “मोदी जी तो मेरे लिए कुछ भी कर सकते है। जैसे मोदीजी के लिए हिंदुस्तान सोने की चिड़िया है। मैं तो कोहिनूर का हीरा हूं। “

ये क्या बोल गईं Rakhi Sawant?

आपको बता दें ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल (Aadil) के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वो अक्सर आदिल के साथ स्पॉट की जाती हैं और लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। कई वीडियोस और फोटोज में दोनों मस्ती करते नज़र आते हैं और कपल की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी लगती है। हालाँकि मशहूर एंटरटेनमेंट जौर्नालिस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत फूट फूट कर रो पड़ीं।

दरअसल पहले सिद्धार्थ ने आदिल से पूछा कि “आप कब बोलोगे कि मम्मी पापा राखी मेरी वुड-बी वाइफ है?” इसके जवाब में आदिल ने कहा कि वो बहुत जल्दी ये बोलेंगे। उसके बाद बातचीत के दौरान राखी सावंत ने ये खुलासा किया कि आदिल कि बहन की शादी इसलिए नहीं हो पा रही क्यूंकि वो उनकी गर्लफ्रेंड हैं। आगे राखी ने बताया कि लोग आदिल के पेरेंट्स से कहते हैं कि राखी सावंत को आप अपनी बहु बना कर घर लाओगे? राखी फिर पूछती हैं कि “क्या मैं टेररिस्ट हूं, क्यों नहीं हो सकती आदिल से मेरी शादी?” और फिर रो पड़ती हैं। देखें वीडियो:

जब फूट-फूट कर रो पड़ीं Rakhi Sawant

राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस दिनों वो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. वह अपने डांस वीडियो की वजह से काफी चर्चा में चल रही है. राखी आए दिन अपने डांस वीडियो से लोगों एंटरटेन करती रहती हैं. उनके सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं.

Image credit: Rakhi Sawant/Instagram

आजकल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. राखी, आदिल के साथ कई रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं. राखी सावंत के 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. यह हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राखी अपने फैन्स को एंटरटेन ही करती नजर आती हैं. राखी और और आदिल को साथ देखर उनकी मां भी बहुत खुश होती हैं. इस वीडियो में वह बताती हैं उनका बॉयफ्रेंड उनको लेकर काफी Possesive है.

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant बनने वालीं हैं आदिल के बच्चे की मां? फ्लौंट किया ‘बेबी बंप’, कहा मसीहा आने वाला है