comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeमनोरंजनकियारा और सिद्धार्थ को शादी की बधाई देते हुए ये क्या बोल गईं Rakhi Sawant? खुद ही देखिए वीडियो

कियारा और सिद्धार्थ को शादी की बधाई देते हुए ये क्या बोल गईं Rakhi Sawant? खुद ही देखिए वीडियो

Published Date:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले अपनी मां और फिर शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही हैं, जिसके कारण वह सुर्खियों में भी बनी हुई हैं. वहीं इस बार राखी ने कियारा और सिद्धार्थ की को पहले तो शादी की बधाई दी फिर उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसके लिए वह चर्चा का विषय बन गई है.

दरअसल, पैपराजी ने राखी सावंत पर जब कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे इतना सैड फील हो रहा है कि कियारा की शादी हुई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज अच्छी फेलनी चाहिए दुनिया में, इतना पवित्र शादी, और मेरी गंदी न्यूज फैल रही है’.

शादी से आती है घिन

फिर वह आगे कहती हैं कि ‘मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना, तो मुझे घिन आती है. किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं ना तो रो पड़ती हूं. 14 फरवरी आ रही है, और मेरा दिल रो रहा है’.  शादी को लेकर घिन वाली बात कहने से वह फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

आपको बता दें कि राखी सावंत ने आदिल से साल 2022 में शादी की थी. थोड़े दिन तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद आदिल और राखी के बीच दूरियां लड़ाई और झगड़े होने लगे. राखी का आरोप कि आदिल की गर्लफ्रेंड उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. वहीं अब राखी ने आदल पर कई सारे संगीन आरोप भी लगाए हैं, जिसकी वजह से उनका यह रिश्ता भी खतरे में चल रहा है. इस बात से राखी काफी टूट चुकी हैं, उनके फूट-फूटकर रोते हुए कई सारे वीडियो भी पहले वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने पहना कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से बना हुआ वन पीस, यूजर्स ने पूछा-‘चुभ तो नहीं रहा’

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...