बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले अपनी मां और फिर शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही हैं, जिसके कारण वह सुर्खियों में भी बनी हुई हैं. वहीं इस बार राखी ने कियारा और सिद्धार्थ की को पहले तो शादी की बधाई दी फिर उन्होंने ऐसी बात कह दी जिसके लिए वह चर्चा का विषय बन गई है.
दरअसल, पैपराजी ने राखी सावंत पर जब कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे इतना सैड फील हो रहा है कि कियारा की शादी हुई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज अच्छी फेलनी चाहिए दुनिया में, इतना पवित्र शादी, और मेरी गंदी न्यूज फैल रही है’.
‘शादी से आती है घिन‘
फिर वह आगे कहती हैं कि ‘मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना, तो मुझे घिन आती है. किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं ना तो रो पड़ती हूं. 14 फरवरी आ रही है, और मेरा दिल रो रहा है’. शादी को लेकर घिन वाली बात कहने से वह फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
आपको बता दें कि राखी सावंत ने आदिल से साल 2022 में शादी की थी. थोड़े दिन तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद आदिल और राखी के बीच दूरियां लड़ाई और झगड़े होने लगे. राखी का आरोप कि आदिल की गर्लफ्रेंड उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. वहीं अब राखी ने आदल पर कई सारे संगीन आरोप भी लगाए हैं, जिसकी वजह से उनका यह रिश्ता भी खतरे में चल रहा है. इस बात से राखी काफी टूट चुकी हैं, उनके फूट-फूटकर रोते हुए कई सारे वीडियो भी पहले वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने पहना कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से बना हुआ वन पीस, यूजर्स ने पूछा-‘चुभ तो नहीं रहा’