Ram Setu Box Office Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा जादू, तीसरे दिन इतनी हुई कमाई

 
Ram Setu Box Office Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा जादू, तीसरे दिन इतनी हुई कमाई

Ram Setu Box Office Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रामसेतु (Ram Setu) दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया लेकिन अब तीसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखी गई है. लोग कयास लगा रहे थे कि इस फिल्म को फेस्टिवल सीजन का फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओपनिंग डे के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी गई है तो चलिए आपको भी बताते हैं कि इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन में कितनी कमाई की.

तीसरे दिन फिल्म का जादू पढ़ा फीका

रामसेतु (Ram Setu) ने एक बढ़िया ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी और मात्र 2 दिन में इस फिल्म ने 26.65 करोड़ की कमाई कर ली थी लेकिन तीसरे दिन इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस (Box Office) कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई और इसने अपने तीसरे दिन में मात्र 7.80 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया. अगर हम फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 3 दिन में 34.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अभी देखना यह है कि फिल्म अपने पूरे हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाती है

WhatsApp Group Join Now

सेंसर बोर्ड ने चेंज किये थे ये डायलॉग

'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' ने रामसेतु (Ram Setu) को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया था. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कोई सीन तो नहीं काटे लेकिन कुछ डायलॉग्स बदल दिए थे. इस फिल्म के कई डायलॉग सेंसर बोर्ड ने चेंज कर दिए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में 'राम' का जिक्र किया गया है जिसे अब 'श्री राम' में बदल दिया गया है. फिल्म में 'बुद्ध' को भी 'भगवान बुद्ध' करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म में डायलॉग है जिसमें बोला गया है कि 'श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे'. दैनिक को भी चेंज कर दिया गया है.

इस साल अक्षय कुमार की ये फिल्में रहीं फ्लॉप

बात करें अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के बारे में तो उनकी किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. साल 2022 मैं उनकी यह पांचवी में फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुईं. वही ओटीटी पर रिलीज हुई कठपुतली को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला. इसीलिए अक्षय कुमार को रामसेतु से कई उम्मीदें हैं और फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी का इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर! देखिए पूरी लिस्ट

Tags

Share this story