RRR Movie Review: फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन, SSS Rajamouli के निर्देशन का एक बार फिर बजा डंका

 
RRR Movie Review: फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन, SSS Rajamouli के निर्देशन का एक बार फिर बजा डंका

RRR Movie Review: आखिरकार एसएस राजामौली (SSS Rajamouli) की फिल्म RRR सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके दर्शक लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही दर्शकों में RRR को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा था. बाहुबली (Babhubali) जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके एसएस राजामौली ने 5 साल बाद निर्देशन की कमान एक बार फिर से संभाली है. फिल्म में साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. वहीं बॉलीवुड की धुरंधर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी फिल्म में अपने शानदार अभिनय के साथ नजर आ रहे हैं.

फैंस राम चरण और जूनियर एनटीआर की बेहतरीन अदाकारी को देखकर दंग हैं. दोनों की बॉडिंग भी साथ में शानदार है. जिसकी ट्विटर पर जमकर फैंस सराहना कर रहे हैं.

https://twitter.com/Mohammedshaveez/status/1507128455657189385

क्या है RRR फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की बात करें दो ये आजादी के पहले की है जो कि दो क्रांतिकारी दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. सभी विचार धाराओं एक दूसरे से अलग लेकिन देश को आजादी दिलाने के लिए एक सोच. देश की खातिर मर मिटने का जज्बा लिए इन क्रांतिकारियों के जीवन में कई मुश्किलें आती हैं पर जज्बा पूरी तरह से बुलंद होता है. फिल्म के निर्देशक ने हर कढ़ी को शानदार तरीके से बुना है.

WhatsApp Group Join Now

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने RRR को 5 में से 4 स्टार दिए हैं साथ ही फिल्म को टैरेफिक बताया है. वहीं कुछ दर्शक राम चरण के अभिनय से काफी इंप्रेस हैं और एसएस राजा मौली के निर्देशन की जमकर सराहना कर रहे हैं.

एक दर्शक ने फिल्म देखने के बाद अपने रिएक्शन देते हुए लिखा है, 'क्या फिल्म है गहरी दोस्ती, एक्शन + इमोशन ये सभी चीजें फिल्म में जान डाल रही हैं.

https://twitter.com/rajudhfp/status/1507190457192787987
https://twitter.com/v_i_v_i_/status/1507087080077217792

रामचरण के अभिनय की जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. फिल्म के कई सीन्स ने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिया. राम चरण की फिल्म में एंट्री बेहद जोरदार है.

https://twitter.com/PlutoSia/status/1507160602778681351

फिल्म देखने वाले सभी लोग आरआरआर की तारीफ कर रहे हैं. शो के प्रति टिकट 1000 रुपये तक बिके हैं. यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बेल्ट में है.

450 से 500 करोड़ रूपए के बजट में बनी फिल्म आरआरआर को पैसा वसूल करने के लिए कम से कम 500 से 600 करोड़ रुपये बनाने की जरूरत है. डीवीवी दानया ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. आरआरआर एसएस राजामौली के साथ जूनियर एनटीआर की चौथी फिल्म है.

ये भी पढ़ें: Palak Tiwari Video: हॉट ड्रेस के साथ खुले बाल में पलक तिवारी के लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल

ये भी जरूर देखें: Sonam Kapoor Net Worth: कमाई में बहुत आगे हैं अभिनेत्री, हैरान कर देने वाली है सालाना इनकम

https://www.youtube.com/watch?v=NdvGjgm3u6Y

Tags

Share this story