संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जोड़ी के सभी दीवाने हैं. मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) में दोनों साथ दिखाई दिए थे और फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार काफी अच्छे से निभाया था लेकिन अरशद वारसी यानी सर्किट के बिना यह किरदार अधूरा था. अब लगता है एक बार फिर से दोनों की जोड़ी कमाल करने आ रही है.
क्या मुन्ना भाई 3 में दिखेंगे अरशद वारसी और संजय दत्त?
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जोड़ी को फैंस देखने के लिए बेकरार हैं. मुन्ना भाई तीन का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं साल 2006 में फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में दोनों साथ नजर आए थे. फैंस एक बार फिर से यह जोड़ी साथ देखना चाहते हैं और इस फोटो को देखकर यही लगता है कि फैंस की ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है.
फैंस के साथ संजय दत्त ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरशद वारसी और अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जेल के अंदर बंद नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर परेशानी का भाव है. यह फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा ‘हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा है. मैं अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर से बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं, मैं आप सबको फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं करा सकता. जुड़े रहिए’. हालांकि संजय दत्त ने अभी फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 First Look: आंखों में गुस्सा और हाथ में हथौड़ा लिए नजर आए सनी देओल, गदर 2 का फर्स्ट लुक आया सामने