हरियाणा की ड्रीम गर्ल और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस का काफी ख्याल रखती हैं. इसलिए ही वह धुआंधार अंदाज में एक के बाद एक नए गाने लेकर आ रही हैं. वहीं अब सपना का एक और नया गाना ‘छोरा मेरी जान स’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसने इंटरनेट पर धुआं देना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि इस गाने में सपना का एक लड़के पर दिल आ जाता है.
सपना के इस नए गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना व्हाइट कलर का सलवार सूट पहने हुए अनमैरिड नजर आ रही हैं. इस गाने वह एक लड़के को पसंद करने लग जाती है जिसे इसके बारे में पता भी नहीं होता है. हालांकि इस सॉन्ग में सपना और आकाश खत्री अपने शानदार अभिनय से पब्लिक का दिल जीत ले रहे हैं.
देखिए सपना का लेटेस्ट सॉन्ग
बताते चलें कि सपना ने अपने नए गाने का एक छोटा सा वीडियो कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसके बाद से इस गाने ने गर्दा उड़ा रखा है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैैप्शन लिखा है कि ‘प्यार हासिल करने से कही बेहतर होता है वो सफर जब आप किसी के हो चुके होते हो और उसे पता भी नहीं होता.
फिर वह आगे लिखती हैं कि ऐसे ही मीठे खुशनुमा अहसास की कहानी है ये गीत “छोरा मेरी जान स “
उम्मीद है आपको गाना अच्छा लगेगा और बाकी गानो की तरह आप भरपूर प्यार और आर्शीवाद देंगे’. इस सॉन्ग को अब तक 36,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: काला चश्मा पहन सपना चौधरी ने दिखाया अपना हरियाणवी स्वैग, वीडियो में लग रहीं देसी बम