हरियाणवी क्वीन और मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंटरनेट पर अक्सर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं. वहीं आज यानि शुक्रवार को सपना ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लड़के कुछ पूछ रही है जिसके जवाब भी वह काफी मजेदार तरीके से दे रही हैं. इस दौरान ही वह मजाक वाला गुस्सा भी कर रही हैं.
सपना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह किसी स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान ही उनके साथ एक लड़का सिर पर पल्लू डालकर बैैठा हुआ दिख रहा है. जिसमें सपना ‘इस औरत से पूछ रही हैं, मैनें कभी प्यार नहीं किया है कर लूं तो औरत जवाब देकर कहती है कर लो’. फिर सपना कहती हैं कि ‘कैसी धोखोबाज औरत है भाई तू’ तू को मैनो फसाड़ दे चक्कर में’.
देखिए Sapna Choudhary का लेटेस्ट वीडियो
दरअसल, इस वीडियो को सपना ने आज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे पब्लिक काफी पसंद भी कर रही है. बता दें कि इस गाने को अब तक 11,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखने के बाद लोगों ने काफी कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘बहुत ही मजाकिया था’.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Sapna Choudhary का नया गाना ‘झुमके’ रिलीज, वीडियो को इंटरनेट पर घंटों में मिले हजारों व्यूज