हरियाणावी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने लाइव शो में आएदिन कहर ढाहती रहती हैं. वहीं सपना और राखी सावंत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें सपना राखी को डांस के स्टेप सिखा रही होती हैं तभी रांखी भी ठुमके लगा रही होती हैं. इस दौरान ही रांखी स्टेज पर ही अपना सूट आगे से हटा देती हैं, जिसे देखकर पब्लिक हूटिंग करने लग जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना काले कलर के सलवार सूट में स्टेज पर डांस कर आग लगा रही हैं. इस दौरान सपना और राखी ‘तेरी आंखों का यो काजल’ गाने पर ठुमके लगाकर लोगों के होश उड़ा दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर इस कदर कमर हिला रही हैं, जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
देखें सपना और रांखी का ये वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज KVP Entertainment पर शेयर किया गया है, जिन्हें इंटरनेट पर जमकर प्यार मिल रहा है. इसके अलावा अब तब इस गाने को अब तक 94 लाख 64 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा लाखों लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: सिल्वर कलर की साड़ी में सोशल मीडिया पर चमकीं Sapna Choudhary, देखिए Latest Video