comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनSatish Kaushik Death: एक्टर की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त के फार्महाउस पर मिली आपत्तिजनक दवाइयां

Satish Kaushik Death: एक्टर की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दोस्त के फार्महाउस पर मिली आपत्तिजनक दवाइयां

Published Date:

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. वहीं सतीश कौशिक की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस फार्म हाउस पर होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की तबीयत खराब हुई थी उसी फॉर्म हाउस पर कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली हैं. आपको बता दें कि यह फार्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है.

पुलिस ने की जांच पड़ताल

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की अचानक हुई मौत के बाद पुलिस जांच में लगी हुई है और पुलिस को फार्महाउस से बरामद आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं. सवाल यह उठता है कि यह पैकेट किसने इस्तेमाल किए? इससे सतीश कौशिक का कोई संबंध है या नहीं? यह सवाल सभी के मन में चल रहे हैं. पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस दिन होली थी उस दिन फार्म हाउस पर जो 10-12 लोग आए थे उन में कौन कौन शामिल था. लाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध नहीं आया है डॉक्टर ने इसे हार्टअटैक ही बताया है.

अस्पताल से दी गई जानकारी

सतीश कौशिक को जब अस्पताल ले जाया गया था तो पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फोर्टिस अस्पताल के अंदर जाने से पहले ही एक्टर ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई थी क्योंकि यह दिल्ली से आए थे तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि पोस्टमार्टम दिल्ली के हरिनगर के दीनदयाल अस्पताल मैं मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. पुलिस उन लोगों से भी संपर्क कर रही है जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए थे. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल अभी जारी है और जल्द ही एक्टर की मौत की वजह सामने आ जाएगी.

अनुपम खेर ने शेयर किया था भावुक पोस्ट

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी. उन्होंने लिखा ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. पर यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा यह मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम शांति.

ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल को देख गांव का किसान हुआ सरप्राइज़, बोला ‘मुझे लगा आप हमशक्ल…

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...