Satish Kaushik Death: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. वहीं सतीश कौशिक की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस फार्म हाउस पर होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की तबीयत खराब हुई थी उसी फॉर्म हाउस पर कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली हैं. आपको बता दें कि यह फार्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है.
पुलिस ने की जांच पड़ताल
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की अचानक हुई मौत के बाद पुलिस जांच में लगी हुई है और पुलिस को फार्महाउस से बरामद आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं. सवाल यह उठता है कि यह पैकेट किसने इस्तेमाल किए? इससे सतीश कौशिक का कोई संबंध है या नहीं? यह सवाल सभी के मन में चल रहे हैं. पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस दिन होली थी उस दिन फार्म हाउस पर जो 10-12 लोग आए थे उन में कौन कौन शामिल था. लाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध नहीं आया है डॉक्टर ने इसे हार्टअटैक ही बताया है.
अस्पताल से दी गई जानकारी
सतीश कौशिक को जब अस्पताल ले जाया गया था तो पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. फोर्टिस अस्पताल के अंदर जाने से पहले ही एक्टर ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई थी क्योंकि यह दिल्ली से आए थे तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि पोस्टमार्टम दिल्ली के हरिनगर के दीनदयाल अस्पताल मैं मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. पुलिस उन लोगों से भी संपर्क कर रही है जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए थे. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल अभी जारी है और जल्द ही एक्टर की मौत की वजह सामने आ जाएगी.
अनुपम खेर ने शेयर किया था भावुक पोस्ट
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी. उन्होंने लिखा ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. पर यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा यह मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम!! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम शांति.
ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल को देख गांव का किसान हुआ सरप्राइज़, बोला ‘मुझे लगा आप हमशक्ल…