Selfiee Box Office Day 4: अक्षय कुमार की सेल्फी का चौथे दिन हुआ बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस कमाए इतने रुपए
Selfiee Box Office Day 4: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है. जान शाहरुख खान की पठान ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए वही इसके बीच अक्षय कुमार की सेल्फी फ्लॉप साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर बीएफ धीमी शुरुआत करते हुए फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और अब चौथे दिन का भी कलेक्शन आ चुका है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.
मंडे को फिल्म ने कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) शुक्रवार को रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही यह फिल्म काफी सुस्त दिखाई दे रही है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इसलिए काफी कम कलेक्शन किया है वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
संडे को हुआ मात्र इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती दिखाई दे रही है. ओपनिंग डे पर ठंडी शुरुआत करते हुए वीकेंड पर भी इस फिल्म में कोई कमाल नहीं दिखाया. लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन संडे को इस फिल्म में मात्र 3.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने शनिवार को 3.80 करोड़ रुपए कमाए थे.
इस फिल्म का रीमेक है सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेजरमूडु अहम भूमिका में नजर आए थे. वही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नुशरत भरुचा और डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आईं. हालांकि इतनी अच्छी स्टार कास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..