Selfiee Box Office Day 7: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल होती नजर आ रही है. जहां शाहरुख खान की पठान ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी फ्लॉप साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और अब सातवें दिन का भी कलेक्शन आ चुका है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.
एक हफ्ते में हुआ इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की सेल्फी बॉक्स ऑफिस (Selfiee Box Office)पर फ्लॉप साबित होती दिखाई दे रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और सातवें दिन इस फिल्म ने 95 लाखों रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.67 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो कि बेहद कम है. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक ही रहा
छठे दिन फिल्म का हुआ इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. इस फिल्म में बेहद धीमी शुरुआत करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं अब इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और छठे दिन भी इस फिल्म ने 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है. जिसके साथ है फिल्म का टोटल कलेक्शन 13.70 करोड़ रुपए हो गया है.
इस फिल्म का रीमेक है सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेजरमूडु अहम भूमिका में नजर आए थे. वही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नुशरत भरुचा और डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आईं. हालांकि इतनी अच्छी स्टार कास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..