Selfiee Box Office Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकामयाब रही. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत बेहद खराब चल रही है. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल होती दिखाई दे रही है चलिए आपको भी बताते हैं कि इस फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की.
संडे को हुआ मात्र इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती दिखाई दे रही है. ओपनिंग डे पर ठंडी शुरुआत करते हुए वीकेंड पर भी इस फिल्म में कोई कमाल नहीं दिखाया. लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन संडे को इस फिल्म में मात्र 3.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने शनिवार को 3.80 करोड़ रुपए कमाए थे.
इस फिल्म का रीमेक है सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेजरमूडु अहम भूमिका में नजर आए थे. वही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नुशरत भरुचा और डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आईं. हालांकि इतनी अच्छी स्टार कास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है.
अक्षय कुमार की सेल्फी ने पहले दिन की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी (Selfiee) से लोगों को काफी उम्मीदें थी और हिसाब से फिल्म के ट्रेलर को और फिल्म के गानों को रिएक्शन मिल रहा था उस हिसाब से यही लग रहा था की फिल्म जबरदस्त ओपनिंग डे कलेक्शन करेगी किन इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 3 करोड़ आसपास का कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की सेल्फी 2000 स्क्रीन्स रिलीज हुई इसके बावजूद भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..