{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shah Rukh Khan At NMACC: अंबानी के इवेंट में शाहरुख खान ने लूटी महफिल, 'झूमे जो पठान' पर किया शानदार डांस

 

Shah Rukh Khan At NMACC: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां दिखाई दीं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह किंग खान (Shah Rukh Khan) ने इवेंट में चार चांद लगाते हुए अपनी मूवी 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर शानदार परफॉर्मेंस दी. शाहरुख खान के साथ-साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhavan) ने भी जमकर इस गाने पर डांस किया. चलिए आपको भी दिखाते हैं शानदार वीडियो.

शाहरुख खान ने लूटी महफिल

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का डांस वीडियो (Video) काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीनों स्टार्स शानदार तरीके से डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अंबानी फैमिली का यह इवेंट बड़ा ही भव्य और शानदार रहा जिसमें सभी स्टाफ ने जमकर पार्टिसिपेट किया और चार चांद लगाए. इवेंट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान की पठान ने ओटीटी पर मचाया धमाल

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े सींस की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे सीन ऐड किए जो थियेटर रिलीज मैं नहीं दिखाए गए और इन सींस को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. कोई कह रहा है यह सीन थियेटर में आग लगा देता तो कोई कह रहा है मौसम बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू