शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फैंस शाहरुख की यह फिल्म काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर इस पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं ट्विटर पर #AskSRK सेशन पर शाहरुख खान से एक फैन ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर सवाल पूछा जिसका किंग खान ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे और उनके इस जवाब से सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग कितनी है उसका भी पता चल रहा है.
सलमान खान को लेकर शाहरुख से फैन ने पूछा यह सवाल
Salman bhai is…woh kya kehte hain aaj kal…young log…haan….GOAT. ( greatest of all time ) #Pathaan https://t.co/91HJy8UZxU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान जबरदस्त कमाई कर रही है वहीं एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और ट्विटर पर #AskSRK स्टेशन पर फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं. वहीं एक यूज़र ने शाहरुख खान से सलमान खान (Salman Khan) के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि ‘शाहरुख खान सर पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर’.
इस सवाल का शाहरुख खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘सलमान भाई इज़.. वो क्या कहते हैं आजकल.. यंग लोग.. हां… GOAT (Greatest of all time)’. शाहरुख खान का यह जवाब दिखाता है कि उनकी सलमान खान के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग है और वह एक दूसरे की कितनी इज्जत करते हैं.
शाहरुख की पठान में नजर आए भाई जान
शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने कैमियो भी किया है यही नहीं सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर भी थिएटर में ही रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म का ऑफिशल टीजर रिलीज होने से पहले ही फैन ने थिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. बाद में इसे ऑफिशियल प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया.
पठान ने तीसरे दिन कितनी कमाई
जिस हिसाब से पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई कर रही है उस हिसाब से यही लग रहा है कि फिल्म कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ट्रेंड एनालिसिस रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन ने 34 से 36 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. अभी इस फिल्म को रिलीज हुए मात्र 3 दिन हुआ है और इसने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू