Shahnawaz Pradhan Death: नहीं रहे Mirzapur के एक्टर शाहनवाज प्रधान, हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

 
Shahnawaz Pradhan Death: नहीं रहे Mirzapur के एक्टर शाहनवाज प्रधान, हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

Shahnawaz Pradhan Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 17 फरवरी को 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. जानकारी के अनुसार शाहनवाज प्रधान किसी फंक्शन में गए थे और वही उनके दिल में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी. शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.

मिर्जापुर में निभाया था अहम किरदार

शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) ने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. लोगों को इनका किरदार काफी पसंद आया था. शाहनवाज प्रधान के साथ काम कर चुके राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम.. क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजार आपके साथ यकीन नहीं हो रहा'.

WhatsApp Group Join Now

इन सीरियल में कर चुके थे काम

शाहनवाज प्रधान कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे कि 'श्री कृष्णा' जिसमें उन्होंने नंद बाबा का किरदार निभाया था. इसके अलावा को 'देख भाई देख', 'अलिफ लैला', 'बंधन सात जन्मों का', और 'प्यार कोई खेल नहीं' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. मिर्जापुर में उन्होंने गोलू और स्वीटी के पिता का किरदार निभाया था जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर बने थे.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant‌ ने आदिल के खिलाफ किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘आदिल ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी’

Tags

Share this story