Shahrukh Khan Upcoming Films: यह साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए थोड़ा फीका रहा लेकिन कुछ फिल्मों ने जैसे कि ब्रह्मास्त्र, दृश्यम 2 ने साल के अंत में दर्शकों को काफी खुश किया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना खूब जलवा बिखेरा. अब आने वाले साल काफी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि दर्शकों को कुछ फिल्मों का इंतजार है. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस को नए साल का तोहफ़ा देंगे। 2023 में शाहरुख़ खान की 3 फिल्में रिलीज़ होंगी. तो चलिए आपको भी बताते हैं इन फिल्मों के बारे में.
पठान
साल 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में ही धमाका होने वाला है क्योंकि शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान एक्शन मोड में नजर आएंगे शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
जवान
शाहरुख खान की एक और फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी जिसका नाम है जवान (Jawan) . यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान एकदम नए अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में शाहरुख के साथ नजर आएंगी इसके साथ ही दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में कैमियो रोल करती दिखाई देंगी.
डंकी
साल 2023 में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म भी रिलीज होगी जिसका नाम है डंकी (Dunki). यह फिल्म अगले साल क्रिसमस का तोहफा बनकर आएगी क्योंकि यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फैंस के साथ शेयर किया बहन के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द, आपके छलक जाएंगे आंसू