Shehzada Box Office Day 1: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म शहजादा (Shehzada) कल यानि 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शहजादा की टक्कर सीधे पठान से हुई वही एंट मैन 3 से भी फिल्म को टकराना पड़ा. लेकिन इन सब के बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग की है चलिए आपको भी बताते हैं किस फिल्म में अपने पहले दिन कितनी कमाई की.
शहजादा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस (Shehzada Box Office) पर रिलीज हो चुकी है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में मुस्लिम लेबर 7 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म 85 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इस हिसाब से ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है. हालांकि शहजादा से लोगों को और ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म में उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया.
पठान से टकराने के लिए शहजादा के मेकर्स ने बनाई थी स्ट्रेटजी
कार्तिक आर्यां कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा आज यानी 17 रवि को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 22 दिन में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है इसी जश्न को मनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने पठान डे मनाने का फैसला किया है और इसके साथ ही सभी सिनेमाघरों में टिकट की कीमत 110 रुपए कर दी गई है वही शहजादा के मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर घोषित कर दिया.
साउथ की इस फिल्म का हिंदी रीमेक है शहज़ादा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. शहजादा का ट्रेलर लॉन्च (Shehzada Trailer) होते ही सोशल मीडिया पर इसने तहलका मच गया है. की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आते हैं. इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता का रोल निभा रहे हैं. वही कार्तिक आर्यन ट्रेलर में कृति सेनन को पटाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है.