Shehzada Ticket: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वारिस फिल्म की टक्कर पठान (Pathaan) से होगी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अब तक 500 करोड़ से ज्यादा रुपए कमा चुकी है. पठान फिल्म के निर्माता ने देशभर के मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में टिकट 110 रुपए में बेचने की घोषणा कर दी है. वही शहजादा के मेकर्स ने इससे अच्छी तरकीब चलकर पठान को मात देने की योजना बनाई है.
पठान से टकराने के लिए शहजादा के मेकर्स ने बनाई स्ट्रेटजी
कार्तिक आर्यां कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा आज यानी 17 रवि को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 22 दिन में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है इसी जश्न को मनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने पठान डे मनाने का फैसला किया है और इसके साथ ही सभी सिनेमाघरों में टिकट की कीमत 110 रुपए कर दी गई है वही शहजादा के मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर घोषित कर दिया.
बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया शहजादा का ट्रेलर
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने खड़े होकर अपनी फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं. कार्तिक की फिल्म शहजादा (Shehzada) का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया और इसे देखने के लिए एक्टर के साथ बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. कार्तिक आर्यन के फैंस ऊपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और वीडियो में कार्तिक आर्यन काफी खुश दिखाई दे रहा हैं.
साउथ की इस फिल्म का हिंदी रीमेक है शहज़ादा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. शहजादा का ट्रेलर लॉन्च (Shehzada Trailer) होते ही सोशल मीडिया पर इसने तहलका मच गया है. की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आते हैं. इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता का रोल निभा रहे हैं. वही कार्तिक आर्यन ट्रेलर में कृति सेनन को पटाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है.