Sonu Sood ने Graduate Chaiwali की मदद का उठाया ज़िम्मा, बोले- 'दुकान को कोई नहीं हटाएगा अब'

 
Sonu Sood ने Graduate Chaiwali की मदद का उठाया ज़िम्मा, बोले- 'दुकान को कोई नहीं हटाएगा अब'

Sonu Sood Helped Graduate Chaiwali: पटना में फेमस चाय का स्टाल लगाने वाली प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) के सपोर्ट में कई सारे बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस आ रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. सोनू सूद ने बोला कि अब प्रियंका की चाय की दुकान कोई नहीं हटाएगा. प्रियंका ने वीडियो बनाकर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है जिससे उन्हें बिजनेस करने में काफी दिक्कत हो रही है.

सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रियंका गुप्ता की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था कर दी गई है अब उनकी दुकान कोई नहीं हटाएगा उन्होंने आगे लिखा कि जल्द ही वह बिहार जाकर उनके हाथ की चाय पिएंगे जय हिंद.

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था प्रियंका का वीडियो

प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) ने एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था उसमें उन्होंने कहा था 'कि मैंने बिहार में कुछ अलग करने के बारे में सोचा और लोग मुझे काफी सपोर्ट कर रहे थे लेकिन बिहार में महिलाओं की स्थिति किचन तक ही सीमित है'. उन्होंने आगे बोला कि 'क्या लड़कियां आगे बढ़ने का अधिकार नहीं रखतीं?'. उन्होंने कहा कि 'पटना में कई सारे स्टॉल हैं कई जगह तो अवैध काम भी होते हैं लेकिन अगर कोई लड़की आगे बढ़ना चाहती है तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है'.

क्यों ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से हुईं फेमस?

आपको बता दें कि प्रियंका गुप्ता इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है और नौकरी ना मिलने के कारण उन्होंने पटना में अपना बिजनेस खोलने का सोचा. उन्होंने अपना टेस्ट ऑल शुरू किया और उसका नाम रखा ग्रेजुएट चाय वाली. उन्होंने पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि वह जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजी की पहली चाय की दुकान गोपालगंज में खोलने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt के बर्थडे से पहले RRR के मेकर्स का बेहतरीन तोहफा, Sholay Video Song रिलीज के साथ मचा रहा धमाल

Tags

Share this story