Sunil Holkar Death: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सुनील होलकर का हुआ निधन, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

 
Sunil Holkar Death: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सुनील होलकर का हुआ निधन, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sunil Holkar Death: एंटरटेनमेंट जगत के लिए बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम सुनील होलकर (Sunil Holkar) का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सुनील लिवर सिरोसिस डिजीज से पीड़ित थे. टीवी सीरियल के अलावा सुनील कई सारी हिंदी फिल्में और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

40 साल की उम्र में सुनील ने दुनिया को अलविदा

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर सुनील होलकर(Sunil Holkar) ने 40 साल की उम्र में हमें अलविदा कह दिया है. सुनील होलकर का निधन 12 जनवरी को हुआ था और 13 जनवरी को एक्टर के अंतिम संस्कार की विधि की गई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई एपिसोड में सुनील नजर आ चुके हैं और अपने छोटे-छोटे किरदारों से ही उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि सुनील लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

आखरी बार इस फिल्म में आए थे नजर

Sunil Holkar Death: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सुनील होलकर का हुआ निधन, 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दें कि सुनील आखरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म गोष्ट एका बैठा नीली घर आए थे. सुनील ने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सालों तक काम किया था. सुनील को एक्टिंग का शौक बचपन से ही था और उन्होंने 12 साल थिएटर भी किया हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा उन्होंने मोरिया मैडम सर और मिस्टर योगी जैसे कई शो किए हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे सुनील

सुनील होलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और आए दिन फैंस के साथ अपनी वीडियोस और फोटो शेयर करते थे. निधन की खबर सुनते ही हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके परिवार को सांत्वना दे रहा है. सुनील कई सारी अच्छी यादें छोड़ गए हैं लोग उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए हमेशा याद रखेंगे.

ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

Tags

Share this story