Sunita Baby ने पीला सूट पहन ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ पर लगाए मसालेदार ठुमके, डांस देख पब्लिक ने लगातार बजाई सीटियां

Haryanvi Dance Video

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब कई सारी डांसरें मैदान में आ गई हैं, जिसमें से एक डांसर सुनीबा बेबी (Sunita Baby ka Dance) भी है. बेबी अपने डांस से जनता का दिल लूटने में इतनी माहिर हो गई हैं कि इनके आते ही तालियों की आवाज सुनाई देने लग जाती है. वहीं आजकल सुनीता का एक पुराना डांस वीडियो जमकर वबाल मचा रहा है जिसमें वह ‘मेरी जवानी मांगे पानी-पानी’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें सुनीता बेबी पीले कलर का सूट पहनकर अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान वह ‘मेरी जवानी मांगे पानी पानी’ गाने पर ऐसे गजब के ठुमके स्टेज पर लगा रही है, जिसे देखकर जनता अपनी आंखें नहीं झपका पा रही है. सुनीता डांस के अलावा गजब के एक्सप्रेशंस देकर भी पब्लिक के दिलों में आग लगा रही हैं.

देखिए सुनीता बेबा का डांस

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Lukman khan पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक छह लाख 85 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा ‘आपका डांस बहुत पसंद आया’.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Exit mobile version