Swayamvar Mika Di Vohti: सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में मिका सिंह (Mika Singh) के रियलिटी शो ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एंट्री लेने की अफवाह पर उर्फी जावेद में अपना एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने इस बात का साफ इंकार कर दिया है. उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी ने इस अफवाह को लेकर हाल ही में एक खुलासा किया है जिसमें उन्होंने शो मे अपनी एंट्री को लेकर साफ इनकार कर दिया है.
Urfi Javed ने शो को लेकर बोली ये बात
आपको बता दें कि जल्द ही मीका सिंह अपना रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी (Swayamvar Mika Di Vohti) लेकर आ रहे हैं जिसमें वह अपनी दुल्हनिया तलाश करेंगे. इस शो में इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की अफवाह पर उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है और उनका कहना है कि यह सब अफवाह है और मैं शो नहीं कर रही हूं. उन्होंने कहा कि आगे भी मैं शादी से जुड़ा रियलिटी शो नहीं करूंगी.
आपको बता दें कि उर्फी इससे पहले भी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन उर्फी अपने फैशन को लेकर कहीं कंप्रोमाइज़ नहीं करती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
उर्फी का मानना है कि शादी एक बहुत ही पवित्र और निजी चीज है और इसे टीवी शो में नहीं लाना चाहिए. अपने अनोखे और अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली और फिर जावेद ने शो में अपनी मौजूदगी को लेकर साफ कर दिया. शोक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका और इस शो का प्रीमियर 19 जून को स्टार भारत पर होगा.
ये भी पढ़ें: Ranbir-Alia के दिए हुए नेग को किन्नरों ने किया वापस, डिमांड सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग