'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कलाकार मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कार्ट से मिली राहत, चार केस हैं दर्ज

 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कलाकार मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कार्ट से मिली राहत, चार केस हैं दर्ज

मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने मुनमुन के खिलाफ दर्ज मामलों में कार्रवाई पर फिलहाल के लिए रोक लगी दी है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जातिवादी टिप्पणी करने के मामले में मुनमुन दत्ता पर चार राज्यों में मुकदमा दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों को किसी एक राज्य में ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है.

आज यानि शुक्रवार को हुई सुनवाई में वकील ने कोर्ट में कहा कि मुनमुन से अनजाने में यह गलती हो गई थी. फिर वकील ने कहा कि गलती का एहसास होने पर उन्होंने कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया से वह पोस्ट हटा दी थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस शब्द का प्रयोग किया गया था, उसके बारे में सभी को पता है कि वह जातिसूचक है.

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे

आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में मुकदमे दर्ज हैं. जस्टिस हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन मुकदमों की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. इसके अलावा मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा में दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई चलती रहेगी.

गौरतलब है कि कई महीनों पहले मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक जातिवादी टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद लोगों ने विरोध किया तो कुछ घंटों के बाद उन्होंने इस पोस्ट को हटा लिया था. इस बात पर कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Ronaldo के वायरल वीडियो पर ट्रेंड हुआ फिल्म ‘विवाह’ का मीम, अमृता ने दिया रिएक्शन

Tags

Share this story