'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी ट्वीटर पर हुईं ट्रोल, मांगनी पड़ी माफी

 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी ट्वीटर पर हुईं ट्रोल, मांगनी पड़ी माफी

सब टीवी का बहुचर्चित शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ट्ववीटर पर ट्रोल हो गईं हैं. दरअसल मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की थी जिसमें वह अपने मेकअप के बारे में एक्सप्लेन करते हुए बताती हैं कि वह यूट्यूब पर डेब्यू करने वाली हैं. इसी दौरान वह जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर देती हैं, जो उनके फैंस को नागवार गुजरती है.

मुनमुन वीडियो में कहती हैं कि मैंने लिप टिंट को ब्लश की तरह इस्तेमाल किया है ताकि मैं खूबसूरत दिखूं, क्योंकि मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं इसके बाद ही तुलनात्मक लहजे में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर जाती हैं.'' मुनमुन का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया. इसके बाद #ArrestMunmunDutta सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने मुनमुन दत्ता को जाति विशेष पर टिप्पणी करने के लिए जमकर लताड़ा.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखिए यूजर्स के रिएक्शन-

https://twitter.com/outcastritesh/status/1391702950775558148?s=20
https://twitter.com/RiyaRan51835025/status/1391701623936716800?s=20
https://twitter.com/kanishkbhimarmy/status/1391669679953903617?s=20

हालांकि मुनमुन ने मामले को बढ़ता देख इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात के लिए माफी मांग ली है. साथ ही उन्होंने वह वीडियो भी डिलीट कर दी है. मुनमुन ने पोस्ट में कहा, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था. जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह किसी के अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से नहीं कहा गया था . भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी.' 

https://twitter.com/moonstar4u/status/1391676755853733891?s=20

मुनमुन ने आगे लिखा, 'एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत उस भाग को निकाल दिया. मेरा हर जाति, पंथ या लिंग के लिए प्रति सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हुं. मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं मुझे उस के लिए खेद है.'

यह भी पढ़ें : Oscars 2021: ऑस्कर में Nomadlandफिल्म का दिखा जलवा, 3 अवॉर्ड्स किए अपने नाम

Tags

Share this story