'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...

 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में काम कर चुके एक्टर को पुलिस ने चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम मिराज है. दरअसल क्रिकेट बेटिंग में लाखों रुपए हारने के बाद एक्टर ने उधार चुकाने के लिए अपराध का रास्ता अपना लिया. मिराज खाली सड़कों पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग शुरू कर दी.

सट्टे में हार गए थे

पुलिस के मुताबिक, सुनसान सड़कों पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से चेन छीनकर भाग निकलते थे. पकड़े जाने के बाद दोनों ने अपने पर लगे आरोपों को कुबूल भी कर लिया है. वैभव और मिराज पर महिधरपुरा, उधना और रांदेर पुलिस थानों में भी मामले दर्ज हैं.

आरोपियों ने खुद पर लगे आरोप कुबूल करते हुए बताया कि सट्टे में 25 से 30 लाख हारने के चलते उनके ऊपर कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने ये तरीका अपनाया है.

WhatsApp Group Join Now

तीन सोने की चैन बरामद

उल्लेखनीय है कि रांदेर पुलिस ने एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद रांदेर भेसान चौराहे के पास एरिया कोर्डन करके मिराज वल्लभदास कापड़ी और वैभव बाबू जादव को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है. दोनों के पास से 2 लाख 54 हजार की कीमत का माल बरामद किया गया है. आरोपी वैभव और मिराज जूनागढ़ के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : Ajaz Khan के बाद अब NCB ने इस TV एक्टर के घर मारा छापा, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story