बॉलीवुड की ये फिल्में आजतक नहीं पहुंच पाईं बड़े पर्दे तक, देखें पूरी लिस्ट

 
बॉलीवुड की ये फिल्में आजतक नहीं पहुंच पाईं बड़े पर्दे तक, देखें पूरी लिस्ट

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में बनती हैं. इन फिल्मों में एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स समेत तमाम लोगों की मेहनत और काबिलियत शामिल होती है, जिस वजह से दर्शकों को 3 घंटे तक सिनेमा हॉल में बांधे रखता है. लेकिन इनमें कई फिल्में ऐसी भी शामिल हैं जो काफी मेहनत से बनाई तो गईं लेकिन किसी ना किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाईं.

पांच (Paanch)

पांच एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसके राईटर और डायरेक्ट अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) थे. इस फिल्म में के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे जैसे कलाकार शामिल थे. बता दें कि यह फिल्म पूरी तरह रिलीज होने के लिए तैयार है,  पर फिल्म में ड्रग एब्यूज़ और गाली गलौज इतनी ज़्यादा है कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास ही नहीं किया और यह फिल्म दिब्बा बंद रही.

WhatsApp Group Join Now

सरफरोश (Sarfarosh)

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 1979 में मनमोहन देसाई की ‘सरफरोश’ नाम की एक मूवी साइन की थी. इस फिल्म में उनके साथ परवीन बॉबी, कादर खान और शक्ति कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. परवीन बॉबी ने भी अमिताभ के साथ कुछ सीन शूट किए थे, लेकिन फिर पता नहीं चल पाया कि आखिर क्या बात हुई कि मनमोहन देसाई को अपना इतना बड़ा प्रोजेक्ट डब्बा बंद करना पड़ा और यह फिल्म हाफ शूट होने के बाद पर्दे पर रिलीज ही नहीं हुई.

सरहद (Sarhad)

90 के दशक के एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की एक और फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई. जे पी दत्ता की इस फिल्म में विनोद खन्ना के अलावा बिंदिया गोस्वामी और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे. दर्सल फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के कारण यह फिल्म कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई.

चोर मंडली (Chor Mandli)

यह फिल्म राज कपूर (Raj kapoor) की आख़िर के दिनों की फिल्म मानी जाती है, जिसमें उन्होंने ख़ुद बतौर एक्टर काम किया था. इस फिल्म में एक और लेजेंड थे अशोक कुमार जी. इस फिल्म में इन दोनों ने ऐसे चोरों की भूमिका निभाई थी, जो डायमंड चुराने के पीछे पड़े थे. यह फिल्म भी बनकर पूरी हो गई थी, पर कभी थियेटर में नहीं पहुंची.

मुन्ना भाई चले अमेरिका (Munna Bhai Chale America)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warasi) मुन्नाभाई सीरीज की इस तीसरी फिल्म में काम कर रहे थे, लेकिन संजय दत्त के जेल जाने की वजह से फिल्म बीच में ही रोकनी पड़ी. हालांकि बाद में मेकर्स इस फिल्म की कहानी से संतुष्ट नहीं हुए जिससे ये फिल्म आज भी रिलीज नहीं की गई. 

Tags

Share this story