लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 दिन तक बजेंगे उनके गीत, इस राज्य ने की घोषणा

 
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 दिन तक बजेंगे उनके गीत, इस राज्य ने की घोषणा

बीते दिन लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश को गहरा आघात पहुंचा है. इसी के चलते जहां केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. तो वहीं राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य में दो दिन का राजकीय शोक मना रही हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लता दीदी को कुछ अलग तरह से श्रद्धांजलि दी है.

ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एलान किया है. जिसके तहत बंगाल में सार्वजनिक जगहों पर 15 दिन लता दीदी के गाने बजेंगे. जिसकी घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले 15 दिनों तक सार्वजनिक जगहों, सरकारी इमारतों और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लता मंगेशकर के गाए गाने बजाएं जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके सम्मान में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वह लता मंगेशकर की आवाज से मंत्रमुग्ध थीं. साथ ही उन्होंने इस बात का आभार भी व्यक्त किया कि लता मंगेशकर ने बंगाल और पूर्वी भारत के कलाकारों को भरपूर स्नेह दिया.

साथ ही ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'मैं देश की महान शख्सियत भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनके परिवार और दुनियाभर में उनके अरबों प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. वह सचमुच भारत की सुर कोकिला थीं'.

जबकि मध्य प्रदेश में लता दीदी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सग्रंहालय और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की बता कही. बता दें कि लता मंगेशकर को 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. जहां रविवार को उनका निधन हो गया. जिससे सम्पूर्ण देश में शोक की लहर दौड़ गई.

Tags

Share this story