Tunisha Sharma Suicide: कोर्ट ने आरोपी शीजान की जमानत का फैसला रखा सुरक्षित, 13 को होगी सुनवाई

 
Tunisha Sharma Suicide: कोर्ट ने आरोपी शीजान की जमानत का फैसला रखा सुरक्षित, 13 को होगी सुनवाई

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आज यानि बुधवार को वसई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने आरोपी शीजान खान की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस केस की सुनवाई 13 जनवरी को होगी. वहीं शीजान के वकील का दावा है कि परसो कार्ट उन्हें बेल दे देगी. साथ ही वकील का कहना है कि उनके शीजान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है.

दरअसल, आज जब मामले की सुनवाई हुई तो अदालत ने दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुना और सवाल-जवाब सिलसिला जारी रहा. फिर आखिर में कोर्ट ने अपने पास फैसला सुरक्षित रख लिया. अभियुक्त शीजान के वकील, शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट से बाहर आकर कहा कि 'शीज़ान को परसो बेल मिल जाएगी, शीज़ान की गिरफ़्तारी गैरकानूनी है. 23 दिसंबर को अगर वनिता शर्मा ने शीज़ान की बात पर अमल करते हुए सही कदम उठाए होते तो आज हालात अलग होते".

WhatsApp Group Join Now

2-3 लाख रुपये की होगी जांच

वहीं दूसरी तरफ तुनिषा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने अदालत के आकर बताया कि "अब मामले में 13 जनवरी को सुनवाई होगी. तुनीषा की मां ने आरोप लगाया था कि 2 महीने पहले उन्होंने 2-3 लाख रुपये दिए थे, अब उन पैसों को लेकर भी जांच की जाएगी". दरअसल, तुनिषा की मां ने आरोप लगाया था कि दो-तीन पहले उन्होंने अपने पास बेटी को पैसे दिए थे जो कि उसने शीजन के ऊपर ही खर्च किए या फिर उसे दिए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1613147583823872001

ये है मामला

आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो अली बाबा के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसान के आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार कर लिया थ. अब मामला कार्ट में चल रहा है, जिसको लेकर लगातार सुनवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें: टीवी सेट पर 20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, पंखे से लटकी मिली लाश

Tags

Share this story