Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखा – जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!
सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. बता दें कि सतीश कौशिक का शव इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.जहां इनकी मृत्यु हो गई.
अनुपम खेर ने दी जानकारी
अनुपम खेर ने ट्वीट करके अपने सबसे खास दोस्त को खोने का दुख जाहिर किया है. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
होली से पहले किया थे आखिरी ट्वीट
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने 7 मार्च को जमकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ होली खेली थी. जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में सीतश कौशिक ने जमकर रंगों के साथ मस्ती की थी. यह उनके आखिरी ट्वीट को देखकर जाना जा सकता है. सतीश कौशिक के अचानक निधन ने सिनेमा जगत को हिलाकर रख दिया है. सतीश कौशिक के इस अचानक निधन का अभी तक कारण सामने नहीं आ सका है.
मि. इंडिया मूवी से मिली थी पहचान
भारतीय सिनेमा में सतीश कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक के रुप में जाने जाते थे. बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक पाने से पहले वह थिएटर में अभिनय करते थे. उनका जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 13 अप्रैल 1965 को हुआ था.
साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को एक फिल्म अभिनेता के रुप में पहचान मिली थी. इसके बाद 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के किरदार में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. इसके अलावा सतीश कौशिक को साल 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. अभिनय के क्षेत्र में सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने रंग बिरंगी छतरी लेकर दिखाईं खूबसूरत अदाएं, फैंस को दी होली की शुभकामनाएं