भोजपूरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इनदिनों अपने होली सॉन्ग से खूब धमाल मचा रहे थे. अब एक्टर का नया रोमांटिक सॉन्ग सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल इस गाने के बोल हैं ‘सुबह लव हो गया साँझे सब हो गया’ (Subah Love Ho Gaya Sanjhe Sab Ho Gaya).
जी हां यह सॉन्ग भोजपूरी एक्टर का रोमांटिक सॉन्ग है. जो रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. बता दें कि यह एक लव सॉन्ग हैं. इसमें खेसारी लाल यादव काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. साथ ही इस गानें में लव बर्ड्स के बीच की नोक-झोंक नजर आ रही है.
इस जबर्दस्त गाने को खेसारी ने मशहूर सिंगर खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) के साथ मिलकर गाया है. इसके अलावा इसमें खेसारी के संग आयुषि रोमांस करती दिख रही हैं. आयुषि का अंदाज काफी मॉडर्न नजर आ रहा है. साथ ही खेसारी भी कूल लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं.
हालांकि बात करें इस गाने की तो इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही ऑडियंस को इस गाने के बोल काफी पसंद आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ड्रग्स मामले में हुए गिरफ्तार, 8 घंटे हुई पूछताछ