सोशल मीडिया पर तेज़ी से अजय देवगन की पिटाई का कथित वीडियो हो रहा वायरल निकला फेक, देखें

 
सोशल मीडिया पर तेज़ी से अजय देवगन की पिटाई का कथित वीडियो हो रहा वायरल निकला फेक, देखें

जाने-माने अभिनेता अजय देवगन की कथित तौर पर हो रही पिटाई का एक वीडियो कल रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करने और इस मसले पर सरकारी राग अलापने की वजह से कल रात दिल्ली में एक पब के बाहर कुछ लोगों ने अजय देवगन को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा. हालांकि इस वीडियो में पिट रहे शख्स का चेहरा साफतौर नजर नहीं आ रहा है मगर पीटे जा रहे शख्स के हुलिए के आधार पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं.

एक यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफेद शर्ट पहने एक शख्स की पिटाई होते देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करते हुए इस शख्स ने लिखा है- 'मुझे नहीं पता कि ये अजय देवगन हैं या नहीं. लेकिन, लोगों में किसान आंदोलन को लेकर गुस्सा फैलता दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैल रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अजय देवगन हैं.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/lalitkumartweet/status/1376279926207180803?s=20

हालांकि अजय देवगन के प्रवक्ता ने इस दावे को बिल्कुल गलत करार देते हुए कहा कि देवगन पिछले एक साल से दिल्ली गए ही नहीं. अजय देवगन के प्रवक्ता ने बताया कि जवनरी 2020 में फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के बाद से अजय देवगन दिल्ली गए ही नहीं. इसलिए दिल्ली में किसी पब के बाहर हुई झड़प से जुड़ी रिपोर्ट बिल्कुल आधारहीन और असत्य है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अजय देवगन फिलहाल मुंबई में अपनी टीम के साथ फिल्म मैदान, मेडे और गंगुबाई काठियाबाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं और बीते 14 महीनों से राष्ट्रीय राजधानी में कदम भी नहीं रखा है.

प्रवक्ता ने आगे कहा, "अजय अपने जिम्मेदाराना व्यवहार और सामाजिक शिष्टाचार के लिए जाने जाते है जिससे इस वीडियो के फेक होने की बात पुख्ता होती है. मीडिया से गुजारिश है कि वे इस तरह की खबर को चलाने से पहले इसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें."

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में ससुराल संग मनाई होली, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

Tags

Share this story