जब कम उम्र में ही इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें

 
जब कम उम्र में ही इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें

फिल्म जगत में कई स्टार्स हीरे की तरह चमके जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर राज किया. लेकिन अफसोस जिन सितारों ने पूरी दुनिया को इंटरटेन किया उनमे से कई सितारें अचानक हम सब को अलविदा कह गए.

श्रीदेवी

बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी (Sridevi) ने बॉक्स ऑफिस को कई हीट फिल्में दीं थी. उनकी खूबसूरती ने हर किसी को दिवाना बना दिया था. एक्ट्रेस श्रीदेवी ने सिर्फ 4 साल की उम्र में फ़िल्मी में काम करना शुरू कर दिया था. बता दे की अपने करियर में उन्होंने तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड की 300 फिल्मों में काम किया था पर श्रीदेवी के निधन ने लोगो को काफी हैरान कर दिया था 24 फरवरी, 2018 को दुबई में कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हो गई थी. उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर थी.

इंदर कुमार

28 जुलाई 2017 को बॉलीवुड के एक और अभिनेता ने कम उम्र में ही हमें अलविदा कहकर चला गया. उस अभिनेता का नाम इंदर कुमार (Inder Kumar) था. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जाता था. बता दें, इंदर मात्र 43 साल के थे और उन्होंने करीब 20 फिल्मों में काम किया था. इतना ही नहीं वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ भी काम कर चुके थे.

WhatsApp Group Join Now

जिया खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah khan) ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म गजिनी में काम किया था, उसके बाद निशब्द और हाउसफुल में भी वह काम कर चुकी थी. लेकिन 19 साल की उम्र में ही जिया ने दुनियां को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की सही वज़ह आज भी पता नहीं चल सकी हैं लेकिन वो अपने जुहू के घर में फांसी के फंदे पर झूलती नज़र आयी थीं. जिसने हर किसी को हैरान परेशान कर दिया था.

इरफान खान

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं थें. उन्होनें अपनी एक्टिंग से हर किसी को दिवाना बना दिया था. लेकिन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे. साल 2018 में ही उन्होंने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद जिंदगी से जारी इस जंग को इरफान हार गए थे.

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए. उनकी बाद में रिलीज हुई फिल्म दिल बेचारा को फैंस से इमोशनल सपोर्ट मिला था. सुशांत की मौत ने दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर 'नेपोटिज्म' टॉपिक भी छेड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: अभिनेता बोमन ईरानी की मां का हुआ निधन, बोले-नींद में ही इस दुनिया को कह दिया अलविदा

Tags

Share this story