काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की न्यू ईयर पार्टी फोटोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में उनके खास दोस्त ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) भी नजर आए. वही जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी अक्सर ओरहान के साथ नजर आ जाती हैं. जानवी कपूर से उनकी काफी गहरी दोस्ती है. सोशल मीडिया पर आए दिन स्टार किड्स के साथ उनकी तस्वीरें देखकर लोग भी कंफ्यूज है कि आखिर यह कौन? चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ओरहान अवतरमणि है कौन.
आखिर कौन है ओरहान अवतरमणि?
आपको बता दें कि ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) बिजनेसमैन के बेटे हैं. उनकी स्टार किड्स के साथ काफी अच्छी दोस्ती है. ओरहान का निक नेम ओरी है. लोग उन्हें प्यार से इसी नाम से जानते हैं. ओरहान अक्सर स्टार किड्स के साथ नजर आ जाते हैं. आए दिन बड़ी बड़ी पार्टीज में वह स्टार किड्स के साथ दिखी जाते हैं. उनकी सारा अली खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है. पहले लोगों को लगा था कि ओरहान सारा अली खान को डेट कर रहे हैं फिर उनका नाम जानवी कपूर के साथ जोड़ा गया और अब अजय देवगन की बेटी न्यासा के साथ.
क्या करते हैं ओरहान?
आपको बता दें कि ओरहान अवतरमणि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और ट्रेंड एनिमेटर है. आपको बता दें कि और हम सिर्फ बॉलीवुड के स्टार किड्स को ही नहीं बल्कि हॉलिवुड की कुछ ऐक्ट्रेस भी जानते हैं. हाल ही में ओरहान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी भी अटेंड की थी. आपको बता दें कि ओरी अमीरी, टॉम फोर्ड, विजयन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे कुछ बड़े ब्रांडों से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela Trolled: ‘ऋषभ पंत’ अस्पताल में और उर्वशी कर रहीं दुबई में मज़े, तस्वीरें देख फैंस बोले ‘सब दिखावा है’