नई दिल्ली: 12 साल पुराना शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो के मेकर्स शो में काफी दिलचस्प बदलाव लाते रहते है। छोटे पर्दे के इस शो में हर दिन कोई नया ट्विस्ट आता है। इसी कारण से ये सालों पुराना शो अभी भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले यह खबर आई है कि मोहसिन खान अका कार्तिक जल्द ही शो को अलविदा करने वाले हैं। उनका शो छोड़ने के काफी सारे कारण बताए जा रहे है पर आज हम आपको बताएंगे कि मोहसिन से पहले और कितने कलाकार शो को अलविदा कर चुका है ।
करण मेहरा (Karan Mehra)
करण मेहरा इस सीरियल में नैतिक का किरदार निभाया करते थे और इस किरदार से वे काफी लोकप्रिय भी हुए थे। लेकिन सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस के लिए करण ने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

रोहन मेहरा (Rohan Mehra)
रोहन मेहरा शो के लीड किरदारों नैतिक (Karan Mehra) और अक्षरा (Hina Khan) के बेटे रह चुके हैं। वे भी अपने ऑनस्क्रीन पिता करण के नक्शेकदम पर चले और बिग बॉस के लिए शो छोड़ दिया।

हिना खान (Hina Khan)
हिना खान ने लगभग 8 साल के बाद इस शो को अलविदा कह दिया था। हिना खान के जाने के बाद उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा। हम आपको बता दे कि हिना को इस शो से बहुत लोकप्रियता मिली।

सोनाली वर्मा (Sonali Verma)
सोनाली वर्मा एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। उन्होंने लगभग 8 साल पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया था। सोनाली के जाने से शो के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था।
सुनीता रजवार (Sunita Rajwar)
लगभग तीन साल के बाद सुनीता रजवार ने इस शो को अलविदा कर दिया था। सुनीता एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वह अपने सभी कीदारों को बहुत बेहतरीन ढंग से अदा करती हैं। वह कई वेब सीरीज़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

संजय गांधी (Sanjay Gandhi)
शो ‘ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कुछ कलाकारों से अनबन हो जाने के कारण संजय गांधी ने शो छोड़ने का फैसला किया और हमेशा- हमेशा के लिए शो को अलविदा कह दिया।

आशीष कपूर (Ashish Kapoor)
आशीष ने छोटे पर्दे के इस शो में एक नैगेटिव किरदार अदा किया, जिससे सभी नफरत करते थे। कुछ समय बाद उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- जानिए आखिर कार क्यों किया कार्तिक ने शो छोड़ने का फैसला