नई दिल्ली: Star Plus’ के मशहूर शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अब वो होने जा रहा है जिसके बारे में शो के फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। अब तक तो कार्तिक ( Mohsin Khan) के शो छोड़ने की खबर आ रही थी लेकिन अब सीरत (Shivangi Joshi) भी शो को अलविदा कहने वाली है। शो की लीड जोड़ी कार्तिक और सीरत अब 2009 के इस टीवी शो में नहीं नजर आएंगे। उनकी जगह अब आपको नई कास्ट नजर आएंगी। दरअसल शो के मेकर्स शो में एक जनरेशन लीप लाने वालें है, और अब कार्तिक-नायरा के बच्चे कायरव, अक्षू और कार्तिक-सीरत की बेटी ऐश्वर्या शो सम्हालेंगे। कार्तिक का रोल निभाने वाले मोहसिन खान और पहले नायरा और अब सीरत का रोल अदा कर रहीं Shivangi Joshi अब शो में नहीं नजर आएंगे। खबर है कि एक्टर मोहसिन खान ग्रोनअप किरदार नहीं निभाना चाहते है इसलिए पहले उनके ही शो छोड़ने की खबरें आईं। अब बाद में पता चला कि Shivangi Joshi भी शो छोड़ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक शिवांगी और मोहसिन अक्टूबर के पहले वीक में शो छोड़ देंगे। मेकर्स ने शो के लिए नए चेहरे भी कास्ट कर लिए हैं। शो अब नई कहानी के साथ आगे बढ़ेगा। 2016 में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कास्ट किए गए थे । उस वक्त शो में हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे, उनके शो छोड़ने के बाद लगा था कि अब शो नहीं चल पाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ पिछले 5 सालों में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन नायरा की मौत के बाद शो की टीआरपी धीरे-धीरे गिरने लगी थी।
आज कल जो शो की कहानी चल रही है उसमें दिखाया जा रहा है कि सीरत को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है और वो ये बात सभी घरवालों से छुपाती है। यहां तक कि वो कार्तिक से भी यह खुशखबरी छुपाती है क्योंकि उसे लगता है कि वो अगर मां बन गई तो कायरव और अक्षू को शायद वो प्यार ना कर पाए, सुरेखा चाची के बार- बार कहने का भी उस पर असर पड़ता है। चाची की बातें उसके कानों में गूंजती रहतीं है। तो सीरत यह फैसला करती है की वो यह बच्चा अबोर्ट कर देगी।
ये भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- जानिए कार्तिक से पहले कितने कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा