Madhav National Park: मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में 25 साल बाद फिर बाघों की दहाड़ सुनाई देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों का पुनर्स्थापन किया गया।सिंधिया ने उम्मीद जताई कि माधव नेशनल पार्क में बाघों के आने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में वन्य पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा।
1958 में बना था माधव नेशनल पार्क
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में 1958 में बनाया गया था। 354 वर्ग किलोमीटर में फैले इस नेशनल पार्क में शुरुआती समय में बाघ थे। लेकिन धीरे-धीरे सब विलुप्त हो गए और पिछले 25 सालों से इस पार्क में बाघ नहीं थे। 5 बाघों के आने के बाद माधव नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी। सिंधिया के अनुसार ग्वालियर चंबल वन को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आने के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लिहाजा अब शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के आने से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के मामले, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया ने दी ये चेतावनी, कहा ये कोरोना जैसा खतरनाक